यौन-उत्पीड़न की गंभीर शिकायतें मिली हैं
पूर्व आईपीएस ने चार बिंदुओं में राज्यपाल को अपनी बातें कही है. उन्होंने कहा है कि `पटना के गायघाट स्थित बालिका गृह की लड़कियों के यौन-उत्पीड़न की गंभीर शिकायतें मिली हैं. उन्होंने आगे लिखा, `मुझे पक्की सूचना है कि इस बालिका गृह की लड़कियों की सप्लाई, बिहार सरकार के कई मंत्रियों को की जाती है. इस वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की लीपापोती के आदेश जारी कर दिये हैं. कुछ साल पहले नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की लीपापोती के प्रयास किये थे. सीबीआई जांच के बाद तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा था.`सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाये थे
अमिताभ दास ने लिखा, `अनुरोध है कि पटना के गायघाट स्थित बालिका गृह में चल रहे यौन-उत्पीड़न की सीबीआई जांच के आदेश तत्काल दिए जाएं.` बता दें कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक बच्ची जो बालिका गृह में थी, उसने एक वीडियो जारी कर रिमांड होम में होने वाली उत्पीड़न की घटना को बताया था. जिसमें उसने सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता पर गई गंभीर आरोप लगाये थे. हालांकि, बाद में समाज कल्याण मंत्री ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया था.मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद एक और ऐसे कांड के सामने आने के बाद यह मामला काफी तुल पकड़ रहा है. सूबे की सियासत भी काफी गरम है. तमाम विपक्षी दलों ने इसे निंदनीय बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है. वहीं, पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने जिस तरह से पुख्ता सबूत होने का दावा कर यह पत्र राज्यपाल को लिखा है. आरोपों के हिसाब से मामला काफी संगीन है. इसे भी पढ़ें – अंडर-19">https://lagatar.in/under-19-world-cup-cricket-india-reached-the-finals-for-the-fourth-time-in-a-row-to-beat-australia/">अंडर-19वर्ड कप क्रिकेट : आस्ट्रेलिया को हरा रिकॉर्ड लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचा भारत [wpse_comments_template]

Leave a Comment