Patna: भोजपुर जिले के कोईलवर में नए मानसिक रोग अस्पताल की शुरुआत हो गई है. सीएम नीतीश कुमार ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. बिहार का यह एकमात्र सरकारी मानसिक रोग अस्पताल है. आधुनिक तकनीक से लैस इस अस्पताल में मरीजों के लिए 272 बेड की व्यवस्था की गई है. दरअसल, कांके मेंटल हॉस्पिटल के झारखंड में चले जाने के बाद बिहार के पास अपना मानसिक रोग अस्पताल नहीं था.
इसे पढ़ें-रांची: ईडी ने नव निर्माण बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की संपत्ति को जब्त करने का दिया आदेश
सीएम के साथ तेजस्वी भी रहे मौजूद
सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को भोजपुर जिले के कोईलवर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी रहे. दोनों ने नवनिर्मित मानसिक रोग अस्पताल भवन का दौरा किया और यहां की सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद नीतीश ने सभा को संबोधित करते हुए रिमोट बटन दबाकर मानसिक रोग अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन किया. बता दें कि इस अस्पताल के निर्माण में 123 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-मेरिटल रेप अपराध है या नहीं? इस पर मंथन को सुप्रीम कोर्ट तैयार, सुनवाई अगले साल