Search

बिहार सरकार पंचायतों को डराने धमकाने का काम कर रही हैः तेजस्वी

Patna: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पंचायती राज दिवस पर राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शमिल हुए. इस दौरान तेजस्वी ने बिहार और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पंचायतों को डराने धमकाने का काम कर रही है. उनके हक को छीनने की कोशिश की जा रही है. सरकार नहीं चाहती कि पंचायतों को मजूबत किया जाए. तेजस्वी ने कहा कि पंचायतों को जनप्रतिनिधियों के अधिकार को छीना गया. जिसके लिए उन्हें धरना प्रदर्शन किया गया. इस सरकार में भय का वातावरण बनाया गया. अफसरशाही पूरी तरह से हावी है. मौजूदा सरकार न्याय देने की जगह वह आपका शोषण करने में लगी है. तेजस्वी ने कहा बिहार आज भी सबसे फिसड्डी राज्य है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि तीन से चार करोड़ बिहार से पलायन कर रहे हैं. प्रति व्यक्ति आय बिहार में सबसे कम है. न कल कारखाना है, न कोई धंधा है. किसानों की आय देश में सबसे कम है. तेजस्वी ने फिर आनेवाले चुनाव में राजद की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि अब सही समय है कि इस राज्य से बीस साल से चली आ रही सरकार को उखाड़ कर फेंकने का. हमें एकजुटता के साथ काम करना है. दूसरी तरफ पीएम और नीतीश के मधुबनी में हुए कार्यक्रम में दोनों की हंसती हुई तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए निशाना साधा. कहा कि देश में मातम है, और यहां हंसी ख़ुशी का माहौल है!! अब इस संवेदनहीनता पर क्या ही कहा जाए! इसे भी पढ़ें-आतंकियों">https://lagatar.in/time-has-come-to-destroy-the-remaining-land-of-terrorists-modi/">आतंकियों

की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया: मोदी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp