Search

बिहार सरकार के मंत्री ने कहा- जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुआ तो पैदा होंगे तालिबानी

Patna: बिहार सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्री नीरज कुमार बबलू का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण नहीं होता तो भारत का हाल भी अफगानिस्तान की तरह हो जाएगा. यदि ऐसा हुआ तो यहां भी तालिबानी पैदा होंगे. मंत्री नीरज कुमार बबलू बिहार सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री हैं.

जातिगत जनगणना पर मंत्री ने क्या कहा

वहीं जातिगत जनगणना के सवाल पर मंत्री ने कहा- "जातिगत जनगणना लोगों की अपनी-अपनी पसंद है. लेकिन मेरा मानना है कि जातिगत जनगणना से पहले देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए. बिहार और देश में तेजी से जनसंख्या विस्फोट हुआ है. यह धरती जनसंख्या विस्फोट के कारण दबती जा रही है. इसलिए देश में सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए. उसके बाद जातिगत जनगणना होते रहेगी."

मंत्री के बयान पर प्रदेश में राजनीति गर्म

बीजेपी नेता और वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू के इस बयान के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है. विपक्षी पार्टियों के नेता नीरज कुमार बबलू के इस बयान का जोरदार विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. इससे समाज में गलत मैसेज जाता है. इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-a-week-has-passed-since-the-murder-of-the-youth-the-police-did-not-get-the-clue/143872/">देवघर:

युवक की हत्या के एक सप्ताह बीत गये, पुलिस के हाथ नहीं लगे सुराग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp