Patna : बिहार सरकार ने 300 सरकारी क्वार्टरों पर अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी कर अवैध कब्जाधारियों को पांच दिनों में जगह खाली करने को कहा है. अगर कब्जाधारी समय पर आवास खाली नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ अतिक्रमण का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नोटिस के बाद इन जगहों पर रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया है.
भीमनगर और वीरपुर में अवैध रूप से रह रहे लोगों को जगह खाली करने का नोटिस
दरअसल सुपौल जिले के भीमनगर थाना क्षेत्र की आई टाइप और वीरपुर में कोसी कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे 300 लोगों को प्रशासन ने पांच दिनों के अंदर आवास खाली करने का नोटिस दिया है. सिंचाई यांत्रिक प्रमंडल वीरपुर के सहायक अभियंता ने इससे संबंधित नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि विभागीय आवासीय परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. अगर कब्जाधारी समय पर आवास खाली नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ अतिक्रमण का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें