Patna : पटना हाईकोर्ट ने नया नगरपालिका एक्ट रद्द कर दिया है. अपने फैसले में कहा- नगर निकायों को संवैधानिक तौर पर कई अधिकार प्राप्त हैं. अगर वे अपने कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार पर निर्भर हो जायेंगे, तो उनकी स्वतंत्रता कमजोर होगी. राज्य सरकार ने इस पर मनमाने तरीके से फैसला लिया है. कोर्ट ने बिहार नगरपालिका एक्ट, 2007 में 2021 में राज्य सरकार द्वारा किए गए संशोधनों को असंवैधानिक करार देते हुए उसे रद्द कर दिया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की बेंच ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया है. बिहार सरकार ने 2021 में बिहार नगरपालिका एक्ट लागू किया था. इसमें 2007 के नगरपालिका एक्ट की धारा 36, 37, 38 और 41 में संशोधन किया गया था. इन संसोधनों के बाद नगर निकायों में ग्रुप डी और ग्रुप सी की कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर उनके तबादले का काम सरकार ने अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था.
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/super-specialty-hospital-to-be-opened-in-ranchis-kanke-know-cabinet-decisions/">रांची
के कांके में खुलेगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जानें कैबिनेट के फैसले
के कांके में खुलेगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जानें कैबिनेट के फैसले
दूसरे राज्यों का हवाला दिया
सरकार के इस फैसले के खिलाफ आशीष कुमार सिन्हा समेत अन्य ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की अधिवक्ता मयूरी ने कोर्ट को बताया- दूसरे सभी राज्यों में नगर निगम के कर्मियों की नियुक्ति नियमानुसार निगम द्वारा ही की जाती है. उनका कहना था कि नगर निगम एक स्वायत्त निकाय है, मयूरी ने कोर्ट को यह भी बताया कि चैप्टर 5 में दिए गए प्रावधान के मुताबिक निगम में ए और बी केटेगरी में नियुक्ति का अधिकार राज्य सरकार को है. जबकि सी और डी केटेगरी में नियुक्ति के मामले में निगम को बहुत कम नियंत्रण दिया गया है.
सरकार ने मनमाने तरीके से फैसला लिया
पटना हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा-बिहार सरकार ने 2021 में नगरपालिका एक्ट जो संशोधन किया है वह संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है. राज्य सरकार ने इस पर मनमाने तरीके से फैसला लिया है. कोर्ट ने कहा- नगर निकायों को संवैधानिक तौर पर कई अधिकार प्राप्त हैं. अगर वे अपने कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार पर निर्भर हो जायेंगे तो उनकी स्वतंत्रता कमजोर होगी. ऐसे में अपने कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकार नगर निकायों के पास ही रहना चाहिये. कोर्ट ने 2007 के नगरपालिका एक्ट को पूरी तरह से लागू करने का फैसला सुनाया है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/state-funded-corruption-going-on-in-jharkhand-deepak-prakash/">झारखंड
में राज्य संपोषित भ्रष्टाचार चल रहा है- दीपक प्रकाश [wpse_comments_template]
में राज्य संपोषित भ्रष्टाचार चल रहा है- दीपक प्रकाश [wpse_comments_template]