वैद्यनाथ प्रसाद विकल का पोता था दीपक
मृतक दीपक कुमार (21 वर्ष) रामपुर के महमदा निवासी और जदयू नेता वैद्यनाथ प्रसाद विकल का पोता था. वह पटना में रहकर पढ़ाई करता है. बुधवार दोपहर हमलावरों ने गड़खा के रामपुर बथानी टोला के समीप उसे गोली मार दी. विकल जदयू के वरिष्ठ नेता सहित सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं.बहन के साथ पटना से घर आ रहा था दीपक
बताया जा रहा है कि होली में शैक्षणिक संस्थान बंद होने पर बाइक से बहन के साथ वह पटना से गड़खा के महमदा लौट रहा था. घर आने के क्रम में गांव से कुछ दूर पर अपराधियों ने पीछे बैठी बहन के गले से चेन खींचना चाहा. तभी दीपक गाड़ी रोक उनका विरोध करने लगा. इसी दौरान अपराधियों ने दीपक के कनपट्टी पर गोली मार दी, जिससे उसका घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अपराधी गोली मारकर भाग निकले.बहन के चिल्लाने पर जुटे ग्रामीण, सड़क जाम
अपराधियों द्वार चेन स्नेचिंग के दौरान गोली मार जाने पर बहन ने चिल्लाना शुरू कर दिया. लड़की की आवाज सुनकर ग्रामीण इक्कठा हुए तब तक अपराधी फरार हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया. हत्या की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस जिला के को सील करते चेंकिग बढ़ा दी है.लूट के बहाने दीपक की हत्या का आरोप
ग्रामीण परमात्मा सिंह ने बताया कि दीपक की हत्या की गई है और मामले को डाइवर्ट करने के लिए उसे लूट का रूप दिया गया है. घटना से मृतक के परिजनों का बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है. गरखा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/bihar-board-12th-results-declared-80-15-students-passed/">बिहारबोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, 80.15 स्टूडेंट्स हुए पास [wpse_comments_template]

Leave a Comment