Bihar : औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली बिगहा गांव के पास शिवगंज-रफीगंज पथ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की पहचान माली थाना क्षेत्र के कुरगांई गांव निवासी रामनाथ राम के 20 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के देवची बिगहा गांव निवासी विनोद राम के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपने बड़े भाई के ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान मुरली बिगहा के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई.
लोगों ने घायलों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को आनन-फानन में औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद कुंदन कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोनू कुमार की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
Leave a Comment