Chhapra: बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार की ओर से लगातार कवायद की जा रही है, लेकिन स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला छपरा जिले के मांझी प्रखंड के जैतपुर पंचायत में देखने को मिला. यहां एक कमरे में तीन क्लास के बच्चों की पढ़ाई होती है. विद्यालय में कमरों के अभाव में ऐसा किया जा रहा है. यहां एक ही कमरे में एक और दो क्लास के बच्चों की पढ़ाई हो रही है. वहीं दूसरे कमरे में कक्षा तीन, चार और पांच की पढ़ाई करायी जाती है. इससे आप समक्ष सकते हैं कि एक ही क्लास में दो से तीन कक्षाओं की पढ़ाई कैसे करायी जाती होगी. ऐसी व्यवस्था में पढ़ाई होगी तो राज्य में अच्छे स्टूडेंट्स कहां से निकलेंगे.
इसे भी पढ़ें- पटना: विपक्षी गठबंधन के ‘इंडिया’ नाम पर मुख्यमंत्री नाराज नहीं हैं- ललन सिंह
Leave a Reply