Search

बिहार : भोज में दही नहीं मिला, तो फेंका खौलता चावल और पानी, 10 लोग झुलसे

Begusarai : बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मसराज गांव में एक भोज समारोह के दौरान दही नहीं मिलने पर विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने महिलाओं और बच्चों पर खौलता चावल और पानी फेंक दिया, जिससे 10 लोग झुलस गये. घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले लल्लू कुमार साह की चाची की मौत हो गई थी. सोमवार की रात श्राद्धकर्म के भोज का आयोजन किया गया था. भोज खाने के दौरान दही खत्म हो गई थी. इसको लेकर कृष्णा कुमार और कई युवक आयोजक के साथ गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद गर्म पानी और चावल महिलाओं बच्चों पर फेंक दिया.

5 लोगों की हालत गंभीर

घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना खोदावंदपुर थाना पुलिस को भी दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर राजू ने बताया कि 5 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं.

एक ही परिवार के 8 लोग चपेट में आये

बताया जा रहा है कि भोज में दही को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की दो पक्षों में मारपीट होने लगी. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने गर्म चावल सहित पानी फेंक दिया. जिसकी चपेट में एक ही परिवार के 8 लोग समेत 10 लोग आ गए. घटना में महिला और बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए.  राजीव कुमार ने बताया कि उनके रिश्तेदार सुमंता की 65 वर्षीय पत्नी सीता देवी का श्राद्धकर्म था. बेटा नहीं होने के कारण मृतिका की बेटी इंदु देवी  श्राद्धकर्म को करवा रही थी. घायलों में राजीव साह का पुत्र पिंटू और प्रिंस, पुत्री निशु कुमारी, पत्नी द्रोपदी देवी, बहन सुलेखा और सुलेना शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – अनुबंधित">https://lagatar.in/eighth-day-movement-contracted-para-medical-workers-21-workers-sitting-on-fast-unto-death/">अनुबंधित

पारा चिकित्सा कर्मियों के आंदोलन का आठवां दिन, आमरण अनशन पर बैठे 21 कर्मचारी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp