Search

Bihar : नेपाल में बारिश का बिहार में असर, अररिया के कई गांवों में पानी घुसा

Patna : नेपाल में हो रही बारिश का बिहार के सीमावर्ती इलाकों में  असर देखा जा रहा है. नेपाल में हुई भारी बारिश से अररिया जिले में बहने वाली बकरा नदी के आसपास के गांवों में बुरा असर पड़ा है. रास्तों में पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.  धर्मगंज से बेलगच्छी जाने वाली सड़क की तो हालत बहुत बुरी है. वहां पर दो से ढाई फीट पानी बह रहा है. इसके पास ही भटाबाड़ी स्कूल कैंपस में पानी घुसा है. इससे वहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बारिश और घरों में घुसते पानी के कारण लोगों के बीच अफरा तफरी मची है. जानकारी के मुताबिक नेपाल के तराई क्षेत्र में होने वाली भीषण बारिश के चलते देर रात वहां से पानी छोड़ा गया. जिसके कारण पलासी प्रखंड से होकर बहने वाली बकरा नदी में अचानक उफान आ गया. इस बढ़े पानी ने निचले इलाके के आधा दर्जन गांव को अपनी जद में ले लिया. ये सभी गांव सामान्य तौर पर निचले इलाके में बसे हैं. इस बाढ़ के कारण वहां जन जीवन प्रभावित हुआ है. सड़के, स्कूल, पंचायत घर, घरों में जगह जगह पानी घुस गया है. कई लोगों के घरों में रखा अनाज भी भीग गया है. इसे भी पढ़ें-Money">https://lagatar.in/money-laundering-case-chief-minister-kejriwals-judicial-custody-extended-till-july-3/">Money

Laundering Case : दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत तीन जुलाई तक बढ़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp