Patna: बिहार इन दिनों बाढ़ की चपेट में है, इसके बाद भी राजनीतिक दल जनता के बीच जाने की बजाय एक-दूसरे पर ही वार करने में लगे हैं. इस बार भाजपा ने विपक्ष को निशाने पर लिया. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के बदले बिहार से गायब रहने का आरोप तेजस्वी यादव पर लगा दिया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश भ्रमण का आनंद ले रहे थे. वे अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर का भी बाढ़ पीड़ितों की शुद्ध लेने नहीं गए. जबकि पूरा बिहार बाढ़ से त्राहिमाम कर रहा था. सरकार उनकी हर मुश्किल में साथ खड़ी थी. बाढ़ पीड़ित जनता नेता प्रतिपक्ष को खोज रहा था, कि नेता प्रतिपक्ष कहां हैं जो सिर्फ एक्स और फेसबुक के माध्यम से ही दिखाई पड़ते हैं.
बिहार के 76 लाख किसानों के खाते में 1552 करोड़ भेजे गए
अरविंद सिंह ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के अंतर्गत 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ₹20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की हैं. वहीं इसके जरिए बिहार के 76 लाख 18 हजार 784 किसानों के खाते में 1552 करोड़ भेजे गए हैं. इस सौगात से किसानों को महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ित परिवारों की सहायता में एनडीए सरकार पूर्ण रूप से तत्पर है. इसी कड़ी में बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जा रही है.
कहा कि प्रथम चरण और द्वितीय चरण के बाढ़ प्रभावित परिवारों को हरसम्भव सहायता प्रदान करने एवं उनके जीवन को व्यवस्थित करने में एनडीए सरकार जुटी हुई है. वहीं बिहार भाजपा भी निरंतर राहत सामग्री और भोजन बाढ़ पीड़ितों को बीच मुहैया करा रही हैं. अरविन्द ने कहा कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को एनडीए सरकार आर्थिक सहायता पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रही है. जिसके तहत प्रथम चरण के बाढ़ पीड़ितों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से राशि भेजी गई हैं. जिसमें प्रत्येक परिवार को सात हजार रुपए दिए गए हैं. 4.39 लाख परिवारों को आनुग्रहिक राशि भेजी गई हैं. आगे भी द्वितीय चरण के बाढ़ पीड़ितों को भी आर्थिक सहायता जल्द दी जाएगी. बाढ़ पीड़ित परिवारों को एनडीए सरकार पूरी तत्परता के साथ सहायता कर रही है और उनके पीड़ा के समय उनके साथ हैं.
इसे भी पढ़ें – सीएम हेमंत आज 60 चयनित अफसर और इंजीनियर को सौंपेगे नियुक्ति पत्र
Leave a Reply