Patna : बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. बिहार कैबिनेट के कई मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम भी कोरोना संक्रमित है. बता दें कि 5 जनवरी को कैबिनेट की मीटिंग के पहले सभी मंत्रियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. जहां दोनों डिप्टी सीएम समेत 4 मंत्री कोरोना संक्रमित पाये गये है. अब बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पॉजिटिव पाये गये है. इसकी जानकारी उन्होने ट्वीट कर दी है.
I have tested positive for Covid. Request all those who came in contact with me in the last few days to isolate themselves & get tested.
On the 5th, before the Bihar Cabinet meeting, I had tested negative but when I again got myself tested today, I tested positive.
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) January 7, 2022
ट्वीट कर दी जानकारी
शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट का बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, इसलिए पिछले कुछ दिनों में उनसे मुलाकात करने वाले लोग भी अपना जांच करा लें और खुद आइसोलेट कर लें. शाहनवाज हुसैन ने बताया कि 5 जनवरी को कैबिनेट की मीटिंग के पहले उन्होंने जांच कराई थी तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन फिर दोबारा जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इसे भी पढ़ें – चीन के वुलुंग में एक कैफेटेरिया में विस्फोट, 16 की मौत, 10 घायल, एक बच्चे की स्थिति गंभीर
सुशील मोदी के बर्थडे पार्टी में हुए थे शामिल
बता दें कि 5 जनवरी को राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के 70वें बर्थडे पार्टी में शामिल हुये थे. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने सुशील मोदी की तारीफ करते हुये कहा था कि कैलाशपति मिश्र के बाद सुशील कुमार मोदी बिहार बीजेपी में अभिभावक की भूमिका में हैं. इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल थे. अब ऐसे में सुशील मोदी समेत दूसरे लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू, घर से निकलने के लिए लेना होगा ई- पास
[wpse_comments_template]