Search

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव, 5 जनवरी को सुशील मोदी की पार्टी में हुए थे शामिल

Patna : बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. बिहार कैबिनेट के कई मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम भी कोरोना संक्रमित है. बता दें कि 5 जनवरी को कैबिनेट की मीटिंग के पहले सभी मंत्रियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. जहां दोनों डिप्टी सीएम समेत 4 मंत्री कोरोना संक्रमित पाये गये है. अब बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन  भी पॉजिटिव पाये गये है. इसकी जानकारी उन्होने ट्वीट कर दी है. इसे भी पढ़ें - पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया
https://twitter.com/ShahnawazBJP/status/1479442974282973187

ट्वीट कर दी जानकारी 

शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट का बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, इसलिए पिछले कुछ दिनों में उनसे मुलाकात करने वाले लोग भी अपना जांच करा लें और खुद आइसोलेट कर लें. शाहनवाज हुसैन ने बताया कि 5 जनवरी को कैबिनेट की मीटिंग के पहले उन्होंने जांच कराई थी तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन फिर दोबारा जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसे भी पढ़ें - चीन">https://lagatar.in/explosion-in-a-cafeteria-in-wulung-china-16-killed-10-injured-one-child-in-critical-condition/">चीन

के वुलुंग में एक कैफेटेरिया में विस्फोट, 16 की मौत, 10 घायल, एक बच्चे की स्थिति गंभीर

सुशील मोदी के बर्थडे पार्टी में हुए थे शामिल 

बता दें कि 5 जनवरी को राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के 70वें बर्थडे पार्टी में शामिल हुये थे. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने सुशील मोदी की तारीफ करते हुये कहा था कि कैलाशपति मिश्र के बाद सुशील कुमार मोदी बिहार बीजेपी में अभिभावक की भूमिका में हैं. इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल थे. अब ऐसे में सुशील मोदी समेत दूसरे लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-weekend-curfew-of-55-hours-e-pass-will-have-to-be-taken-to-leave-home/">दिल्ली

: 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू, घर से निकलने के लिए लेना होगा ई- पास [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp