Nalanda: खेल-खेल में चार साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. इसके बाद प्रशासन को खबर लगी तो अधिकारी दल-बल के साथ बच्चे को रेस्क्यू करने पहुंच गए. घटना नालंदा थाना क्षेत्र के भदारी की है. स्थानीय लोग जेसीबी की मदद से खुदाई करने में जुट गए.
इसे पढ़ें- पलामू : पकड़ने के दौरान सांप ने डंसा, हालत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए परिजन
जानकारी के अनुसार, डोमा मांझी का चार वर्षीय पुत्र खेल-खेल में बोरवेल में जा गिरा. बच्चा बोरवेल के अंदर ही है उसकी आवाज सुनाई दे रही है. जानकारों का कहना है कि बच्चा 70-75 फीट की गहराई में फंसा हुआ है. मौके पर मेडिकल टीम भी पहुंच चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशान जारी है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : बस अड्डा में नियमो को ताख पर रख फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट, सता रहा संक्रमण का डर