Search

बिहार : नालंदा में इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Nalanda : नालंदा के राजगीर थाना परिसर स्थित पुलिस बैरक की छत पर एक जमादार ने अपने ही सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना से पूरे पुलिस महकमे में सन्नाटा पसर गया.


थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के बिहार भटौली गांव निवासी सुशील तिर्की के पुत्र सुमन तिर्की (42 वर्ष) के रूप में हुई है. वे राजगीर थाना में डायल 112 (ईआरएसएस) में सअनि (सहायक उप निरीक्षक) के पद पर तैनात थे.

 

मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे सुमन तिर्की ने थाना बैरक की छत पर जाकर अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

घटना की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह, एफएसएल की टीम तथा पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पर पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

 

स्थानीय पुलिसकर्मियों के अनुसार, सुमन तिर्की अपने काम में निपुण और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. अचानक इस तरह का कदम उठाना सभी को स्तब्ध कर गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp