Search

बिहारः रेलवे TTE को दारोगा से टिकट मांगना पड़ा महंगा, जमकर धुनाई

Patna: रेलवे के सीनियर टीटीई को चेकिंग के दौरान दारोगा से टिकट मांगना महंगा पड़ गया. आरोप है कि वर्दी का रौब दिखाकर दारोगा ने अपने सहयोगियों के साथ सीनियर टीटीई की जमकर पिटाई कर दी. दानापुर से भागलपुर जा रही डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस में यह घटना हुई. दारोगा सहयोगियों के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी बॉगी में सवार हुए थे. सीनियर टिकट निरीक्षक दिनेश सिंह ने उनसे टिकट के बारे में पूछा, इसपर दारोगा भड़क गए. टीटीई की पिटाई के बाद यात्रियों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. इस वजह से बाढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- दो पर इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे तक रुकी रही. यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोके रखा और दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग की. इसे पढ़ें-गया">https://lagatar.in/gaya-ak-47-ak-57-and-1787-live-cartridges-recovered-from-near-naulakha-dam-naxalites-were-trying-to-carry-out-a-big-incident/">गया

: नौलखा डैम के पास से AK-47, AK-57 और 1787 जिंदा कारतूस बरामद, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली

यात्रियों के हंगामे के बाद बाढ़ स्टेशन पर आधे घंटे रूकी रही ट्रेन

इस संबंध में टिकट निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि वह एसी एक बोगी में तैनात थे. ट्रेन में वह यात्रियों की टिकट जांच कर रहे थे. इसी दौरान रेल थाने में तैनात दारोगा सुनील कुमार से उन्होंने टिकट के संबंध में पूछा. इससे वह आग बबूला होकर उस पर टूट पड़े. सभी धमकाते हुए बख्तियारपुर स्टेशन पर उतर गए. इसी बीच ट्रेन खुल गई और बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया. आधे घंटे तक हंगामा होता रहा. पीड़ित टिकट निरीक्षक दिनेश सिंह के द्वारा बाढ़ रेल थानाध्यक्ष के नाम से आवेदन लिखकर देने का प्रयास किया गया. लेकिन शिकायत दर्ज नहीं कराई जा सकी. यात्रियों ने भी पीड़ित टीटीई के पक्ष में पुलिस को बयान दिया है. इसे भी पढ़ें-पटना">https://lagatar.in/patna-corona-cases-started-increasing-once-again-in-bihar-309-patients-found-in-24-hours-scope-of-investigation-was-increased/">पटना

: बिहार में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 309 मरीज, जांच का दायरा बढ़ाया गया
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp