Search

बिहारः शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे थे दरोगा, एसपी ने किया सस्पेंड, हुए अरेस्ट

Patna: बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार">http://lagatar.in">लगातार

जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है. पिछले दिनों विभिन्न जिलों में जहरीली शराब ने 40 लोगों की जान ले ली. वहीं राज्य में शराबबंदी की जिम्मेवारी संभावने वाले पुलिस पदाधिकारी भी नशे में धुत पाए जा रहे हैं. ताजा मामला खगड़िया से जुड़ा है जहां एक दरोगा शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे थे. दरोगा को नशे की हालत में ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी दरोगा का नाम अरुण कुमार झा है. वह खगड़िया में तैनात है.

एसपी ने की विभागीय कार्रवाई

आरोपी दरोगा अरुण कुमार झा का मेडिकल जांच कराया गया, जिसमें नशे की पुष्टि हुई है. खगड़िया एसपी के निर्देश पर आरोपी दरोगा अरुण कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही एसपी ने कार्य में लापरवाही और नशे में ड्टूटी के आरोप में दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/inflation-hit-in-bihar-sudha-milk-became-costlier-by-rs-3-to-4-price-of-cheese-also-increased-by-rs-5/">बिहार

में महंगाई की मार, 3 से 4 रुपये महंगा हुआ सुधा दूध, पनीर के दाम भी 5 रुपये बढ़े
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp