Patna: जदयू का राजद में विलय हो चुका है, बस इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है, जो किसी भी वक्त हो सकती है. जदयू पर पूरी तरह से राजद नेताओं का एकाधिकार हो चुका है. एक-दो को छोड़कर बाकी बचे नेता जदयू से निकलना चाहते हैं. यह कहना है राष्ट्रीय लोक जनता दल यानी रालोजद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता का कोई प्रयास कामयाब नहीं होने वाला. क्योंकि सभी क्षेत्रीय दलों की अपनी महत्वकांक्षाएं हैं. केजरीवाल, ममता बनर्जी की अलग राहें हैं. बिहार में विपक्षी दलों की बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला, सिर्फ बैठक की अगली तारीख तय हुई.
इसे पढ़ें-10 लाख का इनामी नक्सली अरविंद भुइयां गिरफ्तार, एके-47 समेत कई आधुनिक हथियार बरामद
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जहां तक बिहार प्रदेश की बात है तो यहां महागठबंधन की दुर्गति होनी तय दिख रही है. बिहार के लोग महागठबंधन के काम को देख चुके हैं. ये लोग सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोंकने कर सत्ता में आए हैं.
इसे भी पढ़ें-झारखंड पुलिस के पास वारंट और कुर्की जब्ती के 33,925 मामले पेडिंग
Leave a Reply