कार्यक्रम के दौरान हमलावर दिखे पार्टी नेता
कुशवाहा ने कहा, " जिस वक्त बीजेपी से गठबंधन नहीं था, उस वक्त ही अवकाश का फैसला लिया गया था. ऐसे में बिना सोचे समझे अगर झंडा उठाईएगा तो जो दुर्गति हो रही है वो आगे भी होती रहेगी." जातीय जनगणना का मुद्दा हो या विशेष राज्य के दर्जे का मुद्दा, पूरे कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेता बीजेपी को घेरने का काम करते रहे.जेडीयू अध्यक्ष की बीजेपी की खरी-खरी
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए नेतृत्व से हम समझौता नहीं कर सकते हैं. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और आगे भी चलेगी. इस पर कोई समझौता नहीं होगा. इधर, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रदेश के मौजूदा सीएम नीतीश कुमार किसी की कृपा पर मुख्यमंत्री नहीं हैं. इस बात को सभी समझ लें. जनता की ताकत के कारण वे सीएम की गद्दी पर बैठे हैं. उन्होंने जनता के लिए जो काम किया है, उसी का नतीजा है कि वो सीएम बने हैं.जातीय जनगणना का फिर से उठाया मुद्दा
ललन सिंह ने कहा कि जनता नीतीश कुमार की ओर देखती है. जिधर उनका इशारा होता है, उधर ही वोट गिरता है. बिहार में समाज के नवनिर्माण में उनका अहम योगदान रहा है. 2005 से आज तक वे समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं. संबोधन के दौरान उन्होंने जातीय जनगणना की मांग दोहराते हुए कहा कि जातीय जनगणना समय की मांग है, इसलिए इसको कराने की जरूरत है. जेडीयू मजबूती से इस मांग को उठाते रहेगा. इसे भी पढ़ें – दो">https://lagatar.in/jagannathpur-fair-will-be-held-after-two-years-the-chariot-will-be-seen-in-a-new-form-and-shape-preparations-begin/">दोसाल बाद लगेगा जगन्नाथपुर मेला, नए रूप और आकार में दिखेगा रथ, तैयारी शुरू [wpse_comments_template]

Leave a Comment