मंत्रिमंडल में अपने चहेतों को जगह दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेता कर रहे जोरदार लॉबिंग
अमित शाह ने कहा था 24-25 में जदयू के साथ लड़ेंगे चुनाव
दरअसल, हाल ही में पटना में बीजेपी के सात मोर्चों की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक हुई थी. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में जेडीयू के साथ बीजेपी के संबंधों पर खुलकर बात की थी. अमित शाह ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बीजेपी 2024 का लोकसभा और 2025 के विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. अब ललन सिंह के `कल किसने देखा` से हलचल तेज हो गई है.
इस पार्टी के मालिक एक हैं और उनका नाम है नीतीश
ललन सिंह ने कहा कि इस पार्टी के मालिक एक हैं और उनका नाम है नीतीश कुमार. हमको उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. हम केयर टेकर हैं. केयर टेकर मालिक नहीं हो जाता. आरसीपी सिंह ने वर्ष 2020 में 1 मार्च को पार्टी के बूथ अध्यक्ष और सचिव का सम्मेलन बुलाया था. प्रेस के साथी इसका गवाह हैं कि उन्होंने तीन लाख-पांच लाख का दावा किया था. पर, कितने लोग आये थे. सब देखे थे. समर्पित कार्यकताओं के बल पर नीतीश कुमार 2005 में मुख्यमंत्री बने. उन्होंने विकास का जो काम किया, इसकी चर्चा देश-दुनिया में है. पार्टी के वफादार कायकर्ता जो हाशिये पर पहुंचा दिये गये थे, वे सब आज मुख्य धारा में आ गये हैं. एक सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि अभी आरसीपी सिंह सामान्य कार्यकर्ता थे और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नोटिस करने को सक्षम हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-congress-mla-cash-case-bengal-cid-reaches-mla-irfan-ansaris-hideout-raids-continue/">झारखंड
कांग्रेस विधायक कैश कांड: विधायक इरफान अंसारी के ठिकाने पर पहुंची बंगाल CID, छापेमारी जारी [wpse_comments_template]
कांग्रेस विधायक कैश कांड: विधायक इरफान अंसारी के ठिकाने पर पहुंची बंगाल CID, छापेमारी जारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment