नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 मई
इधर, बिहार कोटे की राज्यसभा की पांच सीटों के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 मई है. नामांकन पत्रों की जांच एक जून को की जायेगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि तीन जून है. मतदान 10 जून को होगा. उसी दिन मतदान खत्म होने के बाद शाम पांच बजे से मतगणना होगी.सात जुलाई को समाप्त हो रहा है चार सदस्यों का कार्यकाल
बिहार के जिन चार सदस्यों का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है, उनमें भाजपा के गोपाल नारायण सिंह व सतीश चंद्र दुबे, राजद की मीसा भारती, जदयू के केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह हैं, जबकि शरद यादव की सीट चार दिसंबर, 2017 से रिक्त हैं. वहीं उम्मीदवार को लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी ही हुई है. किसी भी दल की तरफ से अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गयी है.किंग महेंद्र के असमय निधन के बाद खाली हुई सीट
गौरतलब है कि जदयू के सांसद रहे डॉ महेंद्र उर्फ किंग महेंद्र के असमय निधन के बाद खाली हुई सीट पर जदयू ने अनिल हेगड़े को प्रत्याशी बनाया था. सर्वसम्मति से जेडीयू ने उन्हें उम्मीदवार के तौर पर चुना. जिसे लेकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बयान दिया. सीएम ने कहा कि लंबे समय से पार्टी की सेवा करने वाले को सबने प्रत्याशी बनाया. इसे भी पढ़ें – लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-elections-2024-sonia-constitutes-political-affairs-committee-task-force-for-strong-comeback-of-congress/">लोकसभाचुनाव 2024 : सोनिया ने कांग्रेस की मजबूत वापसी के लिए Political Affairs Committee और टास्क फोर्स का गठन किया [wpse_comments_template]

Leave a Comment