तीन मार्च को टाटा मोटर्स कर्मी अपने घर में दीया जलाएंगे, आमसभा में कई प्रस्ताव पारित
इन लड़कियों को किया गया अगवा
नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मुहल्ले के श्रीभगवान की बेटी सीमी कुमारी, नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक मोहल्ले के रहने वाले परशुराम महतो की बेटी प्रीति कुमारी और बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर बाजार के अमरेश कुमार की बेटी काजल कुमारी को अगवा किया गया है. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लगता है लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/despite-corona-30-percent-increase-in-per-capita-income-in-jharkhand-reached-rs-53489/">कोरोनाके बावजूद झारखंड में प्रति व्यक्ति आय में 30 प्रतिशत की वृद्धि, पहुंची 53,489 रुपये [wpse_comments_template]

Leave a Comment