Patna : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोदी सरनेम मामले में सजा मिलने के बाद संसद की सदस्यता रद्द होने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसे राहुल गांधी की नासमझी का परिणाम करार दिया. राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने का फैसला आने के बाद रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा का चाल चरित्र पापा सब समझते थे. इसलिए उन्होंने साल 2013 में इस अध्यादेश का विरोध किया था. उन्हें पहले से ही अनुभूति थी कि अगर भूल से भी भाजपा सत्ता में आ गई, तो इसी अध्यादेश के बल पर देश के लोकतंत्र को कुचला करेगी और आज वही हुआ. रोहिणी आचार्य ने दूसरे ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी नासमझी के शिकार हो गए और जाने-अनजाने में ही ऐसी गलती कर बैठे, जिसकी सजा आज देश के विपक्षी पार्टी के नेताओं को झूठे केस-मुकदमों की जाल में उलझ कर अपनी सदस्यता गंवानी पड़ रही है.
राहुल गांधी जी नासमझी के शिकार हो गए और जाने-अनजाने में ही ऐसी गलती कर बैठें जिसकी सजा आज देश के विपक्षी पार्टी के नेताओं को झूठे केस-मुकदमों की जाल में उलझ कर अपनी सदस्यता गंवानी पड़ रही है..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March">https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1639210779814825985?ref_src=twsrc%5Etfw">March
24, 2023
इधर तेजस्वी ने कहा- ये डरने का नहीं, लड़ने का वक्त
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने पर कहा कि केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने वाले सभी दलों को बिना देर किए एक होकर मजबूती के साथ लड़ाई लड़नी चाहिए. कहा- ये डरने का नहीं, लड़ने का वक्त है. मैं अदालत के आदेश पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन देश का हर नागरिक यह जान रहा है कि राहुल गांधी जी के साथ ऐसा क्यों हुआ. उन्होंने अपने पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का जिक्र करते हुए कहा कि लालू प्रसाद 2014 से कह रहे हैं कि देश एक अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है, जिसमें सभी लोग चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से हों और किसी भी पेशे में शामिल हों, अगर वे शासन की आलोचना करते हैं, तो उन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. दावा किया कि यह स्पष्ट हो रहा है कि प्रधानमंत्री 2024 के लोकसभा चुनाव का सामना करने की संभावनाओं से घबरा गए हैं.
इसे भी पढ़ें – मुखिया">https://lagatar.in/threat-to-life-from-ex-minister-yogendra-saav-to-chief-accused-of-threatening-yogendra-said-chief-is-broker-of-company-allegations-baseless/">मुखिया
को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से जान का खतरा, धमकाने का आरोप लगाया, योगेंद्र बोले- मुखिया कंपनी का दलाल, आरोप बेबुनियाद [wpse_comments_template]
को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से जान का खतरा, धमकाने का आरोप लगाया, योगेंद्र बोले- मुखिया कंपनी का दलाल, आरोप बेबुनियाद [wpse_comments_template]

Leave a Comment