Search

बिहार विधानपरिषद : सुबह 8 बजे से 24 सीटों के लिए काउंटिंग शुरू, NDA-RJD में सीधा मुकाबला

Patna : बिहार विधानपरिषद के 24 सीटों के लिए काउंटिंग शुरू हो गय़ी है. इस चुनाव में एनडीए और आरजेडी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहीं कांग्रेस ने अपने दम पर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-7-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।07 APR।।बेऊर जेल में अनंत की ठाठ।।सत्यपाल पर जल्द गिरेगा गाज।।कोरोना का नया वैरिएंट।।CRPC अमेंडमेंट बिल संसद से पास।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

187 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. 

बता दें कि इस 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिसमें कुल 1.34 लाख मतदाताओं ने वोट डाला था. चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधानपार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य आदि ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस चुनाव में तकरीबन 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 187 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाये गये थे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई थी. इसे भी पढ़ें - केंद्रीय">https://lagatar.in/ig-akhilesh-jha-will-go-on-central-deputation/">केंद्रीय

प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे आईजी अखिलेश झा

RJD 23, BJP- 12 और JDU -11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में 

बता दें कि इस चुनाव में आरजेडी और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. आरजेडी ने 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि एक सीट सहयोगी पार्टी सीपीआई को दिया है. वहीं एनडीए के तरफ से बीजेपी ने 12 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, तो जेडीयू के 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. एक सीट एनडीए के घटक दल के पशुपति पारस गुट के राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को दिया गया है. कहीं-कहीं निर्दलीय उम्मीदवार ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. इस चुनाव में मुकेश सहनी और चिराग पासवान की साख भी दांव पर लगी हुई है. इसे भी पढ़ें - रामनवमी">https://lagatar.in/police-headquarters-deputed-14-dsps-in-hazaribagh-regarding-ram-navami/">रामनवमी

को लेकर पुलिस मुख्यालय ने हजारीबाग में की 14 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp