Search

बिहारः ऑटो पलटी तो शराब तस्करी का हुआ खुलासा, चालक की मौत

Patna: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन तस्कर और नशा करने वाले इस कानून की आये दिन धज्जियां उड़ाते दिखते हैं. मीडिया में तरह-तरह के जुगाड़ से शराब की तस्करी की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक ऑटो में बॉक्स बनाकर रखा गया था. इसमें शराब की बोतलें भरकर तस्करी के लिए ले जायी जा रही थीं. इसका खुलासा तब हुआ जब ऑटो पलट गया और इसमें रखी सारी शराब की बोतलें सड़क पर जा गिरीं. इसे देखकर लोग दंग रह गए. इसे पढ़ें- CUJ">https://lagatar.in/syllabus-of-phd-entrance-exam-released-in-cuj-download-like-this/">CUJ

में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का सिलेबस जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ऑटो पलटने से चालक की हुई मौत

वहीं ऑटो पलटने से चालक की मौत हो गई. मृत ऑटो चालक की पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई. वह देसी शराब की खेप लेकर डिलीवरी करने जा रहा था. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली रोड मठ के पास हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इसे भी पढ़ें- शरद">https://lagatar.in/ndia-coordination-committee-meeting-at-sharad-pawars-house-this-evening-brainstorming-on-election-strategy-against-modi/">शरद

पवार के घर INDIA कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आज शाम, मोदी सरकार के खिलाफ चुनावी रणनीति पर मंथन होगा
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp