Patna: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद लगातार शराब तस्करी के मामले प्रकाश में आते रहते हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के पालीगंज इलाके से जुड़ा हुआ है. यहां गैस टैंकर से लाखों का अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, होली को लेकर पूरे बिहार में पुलिस शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही है. ऐसे में पालीगंज पुलिस ने शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एलपीजी गैस टैंकर की आड़ में शराब की तस्करी हो रही है. चोरी-छिपे लाखों रुपये के अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टैंकर को कब्जे में ले लिया. हालांकि इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया. पालीगंज पुलिस ने टैंकर और शराब को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- नीतीश के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं, लालू के बयान का बिहार का सियासी पारा बढ़ा