Search

बिहारः पटना में 80 लाख की शराब जब्त, रिहायशी इलाकों में होती थी सप्लायी

Patna: बिहार में शराबबंदी की पोल आये दिन खुलती रहती है. अलग-अलग जिलों से शराब बरामदगी की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से जुड़ा है जहां मद्य निषेध विभाग ने एक तीन मंजिले मकान से 80 लाख की शराब जब्त किया है. कार्रवाई में विदेशी महंगी शराब की 400 पेटिंयां बरामद की गई हैं. बिहार">https://lagatar.in/category/bihar/">बिहार

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

सीसीटीवी कैमरों से रखी जाती है निगरानी

मिली जानकारी के अनुसार, तीन मंजिले इमारत में अवैध रूप से तस्करी कर लाया गया शराब रखा जाता था. यहां से पटना के रिहायशी इलाकों में शराब की बिक्री की जाती थी. इसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों से रखी जाती थी. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. उत्पाद विभाग के लिए शराब तस्करी के कारोबारियों का भंडाफोड़ करना बड़ी चुनौती है. बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद हर दिन शराब मिलने की खबरें आम हैं. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-nia-is-interrogating-naxalite-surajnath-kherwar-many-secrets-will-be-revealed/">रांची

: नक्सली सूरजनाथ खेरवार से NIA कर रही पूछताछ, खुलेंगे कई राज
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp