Search

बिहार लोस चुनाव : NDA 30 सीट पर आगे, बेगूसराय से गिरिराज, पाटलिपुत्र से मीसा भारती को बढ़त

Patna :  देशभर के 543 लोकसभा चुनाव सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग हो रही है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती और बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं पूर्णिया से पप्पू यादव को बढ़त मिली है. कटिहार से जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी और औरंगाबाद से राजद कैंडिडेट अभय कुशवाहा आगे चल रहे हैं.  खगड़िया में परबत्ता और बेलदौर से राजेश वर्मा को बढ़त मिलती दिख रही है. काराकाट से पवन सिंह पीछे चल रहे हैं. पटना साहिब में पहले राउंड की गिनती पूरी हो गयी है.  रविशंकर प्रसाद 4530 वोटों से आगे चल रहे हैं. अंशुल अभिजीत कुशवाहा को 3846 वोट मिले हैं. बख्तियारपुर विधानसभा सीट में दूसरे राउंड में रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp