पुलिस को देख भागने लगे बालू तस्कर
सुरौंधा टापू पर भारी संख्या में अचानक सशस्त्र पुलिस बल के पहुंचते ही बालू तस्कर और पोकलेन मशीन ऑपरेटर भागने लगे. उसके बाद पुलिस ने इस दुर्गम क्षेत्र में कई किलोमीटर के क्षेत्र में छिपाकर रखी गई पोकलेन मशीन को जब्त करना शुरू किया. पुलिस जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, बालू के बंकरनुमा टीमों, नहरनुमा जलाशयों, खेतों और बगीचों में खड़ी की गई पोकलेन गाड़ी मिलती गई. चार पोकलेन भोजपुर के कोईलवर और 83 अधिक बिहटा थाने के पथलौटिया गांव में बरामद हुई. भाग रहे कई ऑपरेटरों ने भी पथलौटिया गांव में पोकलेन गाड़ियों को खड़ा कर दिया.भोजपुर से पटना तक के धंधेबाजों में हड़कंप
बिहटा से आठ ट्रैक्टर, तीन लोडर व दानापुर से 11 ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से भोजपुर से पटना तक के धंधेबाजों में हड़कंप मचा रहा. सोन नदी क्षेत्र में बिहटा और कोईलवर इलाके में काफी दिनों से बालू के अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिला खनन निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के महुआर, पांडेचक एवं घोड़ाटॉप गांव के बालू घाटों पर अवैध खनन को लेकर पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की गई. बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सभी वाहन मालिकों के खिलाफ 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-said-petrol-and-lpg-prices-increased-under-modi-raj-gabbar-singh-robbed-of-tax-and-tsunami-of-unemployment/">राहुलबोले, मोदी राज में पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ी, गब्बर सिंह टैक्स की लूट व बेरोजगारी की सुनामी आ गयी [wpse_comments_template]

Leave a Comment