Search

बिहारः प्रेमी जोड़े के साथ बर्बरता, जूतों की माला पहनाई और सिर मुंडवा दिया, जमकर पिटाई

Katihar: बिहार के कटियार से बड़ी खबर है. जहां प्रेमी जोड़े की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. यहां प्रेमी को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को खूंटे से बांध दिया. और उनकी खूब पिटाई की.

जमकर पिटाई, जूतों की माला पहनाई, सिर भी मुंड दिया

इसके बाद भी लोगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने जोड़े को जूते की माला पहनाकर उसके आधे सिर को मुंडवा दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों को पुलिस ने छुड़ाया. पुलिस प्रेमी जोड़े की जान बचाकर अपने साथ थाने ले गई. गांव के लोग जब दोनों की पिटाई कर रहे थे, उस दौरान किसी ने इसकी वीडियो बनाई थी. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे भी पढ़ें- विवादित">https://lagatar.in/kangna-ranaut-embroiled-in-controversies-said-i-will-return-the-padma-shri-first-answer-my-question/">विवादित

बयान पर घिरी कंगना ने रखी शर्त, बोलीं- पद्मश्री कर दूंगी वापस, पहले मेरे सवाल का दें जवाब

क्या है मामला

सेमापुर थाना क्षेत्र के मोहना चांदपुर के संथाली टोला की शादीशुदा महिला के साथ बरारी थाना क्षेत्र के भवानीपुर के रहने वाला उसका प्रेमी अवैध संबंध बना रहा था. इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया और उसे खूंटे से बांध दिया. प्रेमी जोड़े के साथ ग्रामीणों ने जमकर बर्बरता की. इसे भी पढ़ें- मनरेगा">https://lagatar.in/mnrega-workers-staged-a-protest-demanding-respectable-honorarium-and-other-facilities/">मनरेगा

कर्मियों ने सम्मानजनक मानदेय और अन्य सुविधा की मांग को लेकर दिया धरना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp