Search

बिहारः मांझी ने अब ब्राह्मणों पर दिया विवादित बयान, 'कहते हैं कुछ नहीं खाएंगे आपके यहां, कुछ नकदी दे दिजिये'

Patna:  हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. शराबबंदी पर सवाल उठाने के बाद अब उन्होंने नया बयान दिया है. दरअसल, शनिवार को पूर्व सीएम मांझी पटना में भुइयां मुसहर सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. यहां अपने भाषण के दौरान उन्होंने पंडितों को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने धर्म के नाम पर हो रही राजनीति का मुद्दा भी उठाया. इसी दौरान मांझी ने ब्राह्मणों को लेकर अमर्यादित शब्द बोले. इसे भी पढ़ें- भारतीय">https://lagatar.in/amazing-of-indian-commentator-manoj-joshis-name-included-in-limca-book-of-records/">भारतीय

कमेंटेटर का कमाल, मनोज जोशी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल 

जीतनराम मांझी ने क्या कहा

लोगों को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा, `आजकल गरीब तबके के लोगों में धर्म की परायणता ज्यादा आ रही है. सत्यनारायण पूजा का नाम हम लोग नहीं जानते थे. अब हर टोला में हम लोगों के यहां सत्यनारायण भगवान की पूजा होती है. इतनी भी शर्म लाज नहीं लगती है कि पंडित आते हैं और कहते हैं कि बाबू कुछ नहीं खाएंगे आपके यहां, बस कुछ नगदी दे दीजिए.` इसे भी पढ़ें- JPSC">https://lagatar.in/cm-justifying-corruption-in-jpsc-pt-exam-telling-malpractice-to-be-moral-bjp/">JPSC

पीटी परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार को जस्टिफाई कर रहे सीएम, कदाचार को बता रहे सदाचार: बीजेपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp