Patna: राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पटना में ठंड के बढ़ते प्रकोप के बाद जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटना में आठवीं कक्षा तक के स्कूल आठ जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. नौ जनवरी को रविवार है. इस तरह अब स्कूल दस जनवरी को खुल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गम्हरिया के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर समस्याएं सुनीं
गिरा न्यूनतम तापमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला. यह औसतन 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट देखी गयी. यह औसतन 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: बाड़ीगोड़ा में विधायक मंगल कालिंदी के समक्ष कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा