Search

बिहार के मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की मांग

Gaya: बिहार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. उन्होंने गया हवाईअड्डे से दिल्ली-मुंबई सहित इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने की मांग की.

चार सूत्री चार्टर सौंपा

लघु जल संसाधन विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सिंधिया से दरभंगा के विकास, गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास का खाका और बिहार और भारत के हितों को लेकर चार सूत्री चार्टर सौंपा. अपनी मांग पत्र में संतोष सुमन ने कहा कि वर्तमान में मात्र एक सेवा इंडिगो का कोलकाता-गया-कोलकाता तक सीमित है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-modi-people-forced-to-sleep-hungry-the-country-is-uniting-against-injustice/">राहुल

गांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है
कहा कि गया से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और वाराणसी की उड़ान बंद है. गया एयरपोर्ट एक महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है. कोरोना काल से पूर्व यहां से अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें नियमित रूप से संचालित होती थीं. वर्तमान में सभी महत्वपूर्ण उड़ानों का परिचालन स्थगित है. इसे फिर से चालू करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- बहरागोड़ा">https://lagatar.in/laying-the-foundation-stone-of-jmms-first-block-president-guru-charan-murmu-smriti-bhavan-in-baharagora-bazar/">बहरागोड़ा

बाजार में झामुमो के प्रथम प्रखंड अध्यक्ष गुरु चरण मुर्मू स्मृति भवन का शिलान्यास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp