Search

बिहारः दो बच्चों की मां को हुआ युवक से प्यार, पति ने करायी शादी

Bhagalpur: पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने का अनोखा मामला सामने आया है. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज का मामला है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ कर दी. दरअसल दो बच्चों की मां को युवक से प्यार हो गया. प्यार का जुनून ऐसा चढ़ा की उसने अपने पति के साथ  बेवफाई पर उतर आई.

बच्चों की दिलायी कसमें, फिर भी नहीं मानी महिला

पति ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की. बच्चों की कसमें दिलायी पर महिला पर इसका कोई असर नहीं हुआ. फिर क्या था महिला के पति ने कलेजे पर पत्थर रखकर प्रेमी के साथ अपनी पत्नी की शादी करवा दी. दोनों के शादी में शामिल भी हुआ और दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया.

दोनों बच्चे रहेंगे उत्तम मंडल के पास

बता दें कि उत्तम मंडल और सपना नाम के दंपति की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी. उत्तम मंडल और सपना के दो बेटे है जिनकी उम्र पांच और तीन साल है. शादी से पहले एक बात तय की गयी कि दोनों बच्चे अपने पिता उत्तम मंडल के पास रहेंगे. जिस पर उनकी पत्नी सपना ने भी हामी भर दी. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp