Search

बिहार : NDA की नई चुनावी समीकरण, JDU-BJP को बराबर सीटें, कुशवाहा नाराज, मांझी संतुष्ट

Patna :  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रविवार देर शाम बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर दिया है. भाजपा और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

 

अब बराबरी पर जेडीयू और बीजेपी

इस बार का सीट बंटवारा 2020 के मुकाबले अलग है. उस वक्त जेडीयू को 115 और भाजपा को 110 सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार दोनों दलों को बराबर-बराबर सीटें दी गई है. इससे यह साफ है कि अब जेडीयू और भाजपा बराबरी के साझेदार के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे.

 

मांझी ने सीट बंटवारे पर नाराजगी से किया इनकार 

एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने किसी तरह की नाराजगी से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि हम को 6 सीटें दी गई हैं. यह आलाकमान का निर्णय है और हम इसे पूरी तरह स्वीकार करते हैं. हमें कोई शिकायत नहीं है. हम संतुष्ट हैं.

मांझी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि एक बात बता दूं....मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूं... मैं जीतन राम मांझी अपने अंतिम सांस तक पीएम नरेंद्र मोदी जी के के साथ रहूंगा. बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदी जी की सरकार होगी.

 

कुशवाहा ने इशारों-इशारों में सीट बंटवारे पर असहमति जताई

हालांकि आरएलएम पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी जताई है.  उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक भावुक पोस्ट साझा कर कार्यकर्ताओं और समर्थकों से क्षमा मांगी है.

 

कुशवाहा ने लिखा कि आप सभी से क्षमा चाहता हूं. आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी. मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से पार्टी के उम्मीदवार बनने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों-लाखों लोगों का मन दुखी होगा. शायद आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा.

 

उन्होंने आगे कहा कि आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे. किसी भी निर्णय के पीछे कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो दिखती हैं, मगर कुछ ऐसी भी होती हैं, जो दिखाई नहीं देतीं.

 

कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की. उन्होंने लिखा कि आपसे विनम्र आग्रह है कि गुस्सा शांत होने दीजिए, फिर आप स्वयं महसूस करेंगे कि यह फैसला कितना उचित है या अनुचित. उन्होंने आगे लिखा कि कुछ आने वाला समय बतायेगा.

 

एनडीए की इस रणनीति को आगामी चुनाव में संतुलन साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन सीट बंटवारे से छोटे दलों में असंतोष के सुर भी उभरने लगे हैं, अब देखना होगा कि यह फैसला जमीनी राजनीति में कितना असर डालता है.

 

एनडीए ने सोशल मीडिया पर सीट बंटवारे का किया ऐलान

इस बार एनडीए ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बजाय सोशल मीडिया के माध्यम से सीट शेयरिंग का ऐलान किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान और आरएलएम नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एक्स हैंडल पर सीट बंटवारे की घोषणा साझा की. इस सीट बंटवारे के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए ने अपने अभियान का शंखनाद कर दिया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp