Search

बिहारः नीतीश सरकार ने बेंच-डेस्क खरीद को दी मंजूरी, प्राइमरी स्कूलों के बच्चे बैठेंगे बेंच पर

Patna: सीएम नीतीश कुमार ने प्राथमिक विद्यालयों में बेंच-डेस्क खरीद को मंजूरी दी है. शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पर मुहर लगी. इसके लिए 99 करोड़ 75 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. इस राशि से सूबे के 2803 विद्यालयों में बेंच-डेस्क की खरीद होगी. इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए मास्क की भी खरीद की जाएगी. इसे भी पढ़ें- अमित">https://lagatar.in/amit-shah-reminded-have-you-forgotten-the-muzaffarnagar-riots-if-you-make-a-mistake-then-up-will-be-ruled-by-the-rioters/">अमित

शाह ने याद दिलाया,  मुजफ्फरनगर के दंगे भूल गये क्या? गलती की तो फिर यूपी पर होगा दंगा कराने वालों का राज

सभी स्कूली बच्चों को दो-दो मास्क

राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कक्षा आरंभ करने से पहले दो-दो मास्क उपलब्ध कराये जाएंगे. वहीं एक अहम फैसले में सरकार ने 17 हजार सैप जवानों को अवधि विस्तार दिया है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bloody-conflict-in-the-family-of-vinod-bihari-mahto-daughter-in-law-vinita-singh-and-son-seriously-injured/">धनबाद

: विनोद बिहारी महतो के परिवार में खूनी संघर्ष,पौत्रवधू विनीता सिंह और पौत्र गंभीर घायल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp