Search

बिहारः कार्यक्रम के बीच नीतीश कुमार ने अधिकारी का उड़ाया मजाक

Patna: बिहार में दो मेडिकल कॉलेजों के शिलान्यास और 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे शामिल थे. कार्यक्रम में सभी जिलों के डीएम भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. इसे पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-maoists-firing-at-railway-site-in-chandwa-three-contract-workers-were-shot/">BREAKING

: चंदवा में रेलवे साइट पर माओवादियों की फायरिंग, तीन ठेका कर्मियों को लगी गोली

सीएम ने पूछा- ‘मुंह काहे खुला है’

अपने संबोधन के बीच में नीतीश ने एक अधिकारी को टोका और कहा कि मुंह काहे खोल रखा है आपने? तबीयत ठीक नहीं है क्या? बात ध्यान से सुनिए, मेरी बात मत सुनिए लेकिन जनता की बात जरूर सुनिए. नीतीश ने कहा, जिनका मुंह खुलता है उनपर मेरी नज़र चली जाती है. आप सामने बैठे हुए हैं और मुंह खुला हुआ है. मुंह बंद रखिए और सबकी बात ध्यान से सुनिए.

कार्यक्रम छोड़कर निकले अश्विनी चौबे

मजे की बात यह रही कि जब नीतीश कुमार अधिकारी का मजाक बना रहे थे. उस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कार्यक्रम छोड़कर निकल गए. इसे भी पढ़ें- ब्रिटेन">https://lagatar.in/britain-after-trusss-resignation-again-in-the-race-for-the-post-of-pm-boris-johnson-and-rishi-sunak/">ब्रिटेन

: ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम पद की रेस में फिर बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक, पेनी मोर्डौंट भी कतार में

स्वास्थ्यकर्मियों को बांटा गया नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम के दौरान, 9469 चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश तकनीकी सेवा आयोग पर चर्चा कर रहे थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp