Search

बिहार में नीतीश ने बाढ़ पूर्व तैयारी करने के दिये आदेश, विभाग ने जिलों को किया अलर्ट

पेयजल की व्यवस्था हो

Patna: बिहार में कोरोना काल में ही नीतीश सरकार संभावित बाढ़ को लेकर भी सजग हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद PHED ने जिलों के कार्यपालक अभियंताओं के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिया है. इसमें संभावित बाढ़ क्षेत्रों में पेयजल, शौचालय और स्वच्छता की पूरी तैयारी पहले से कर लेने को कहा गया है.

चापाकल लगाये जाएं

विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ की स्थिति में राहत शिविर लगाये जाने वाले स्थानों पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था पहले से रखा जाय. वहां ऊंचे प्लेटफॉर्म के साथ चापाकल लगाये जाएं. चापाकल की मरम्मत के लिए पर्याप्त मात्रा में स्पेयर पार्ट्स पहले से अपने पास रखें. जिला नियंत्रण कक्ष में नोडल पदाधिकारी तैनात कर दें. 

इसके लिए पटना समेत आरा, बक्सर, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मुंगेर, भागलपुर और लखीसराय जिले के लिए निर्देश जारी किया गया है. सभी कटाव निरोधक कार्य और बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य को जल्द पूरा करने का निर्दश दिया गया है. बताया जाता है कि कोरोना के कारण इस साल बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य काफी प्रभावित हुए हैं. लेकिन विभाग इसे जल्द पूरा करना चाहता है ताकि उस दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp