दिल्ली, जामिया मिलिया सहित छह हजार संस्थानों का FCRA रजिस्ट्रेशन खत्म, विदेशों से फंड नहीं ले पायेंगे
सीएम ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश
नीतीश कुमार के साथ इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कल्याण बिगहा स्थित अपने पुश्तैनी गांव के देवी मंदिर में जाकर राज्य की सुख, शांति और समृद्धि के लिए पूजा अर्चना भी की. सीएम ने इस दौरान क्षेत्र का भी भ्रमण किया और गांव के तालाब का भी निरीक्षण किया. सीएम नीतीश ने तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. इसे भी पढ़ें- DGGI">https://lagatar.in/cryptocurrency-exchange-companies-of-the-country-on-the-radar-of-dggi-news-of-raids-fear-of-tax-evasion/">DGGIके रडार पर देश की क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कंपनियां, छापा मारे जाने की खबर, टैक्स चोरी का अंदेशा [wpse_comments_template]

Leave a Comment