Search

बिहारः जनता दरबार में देर से पहुंचे अफसर, सीएम नीतीश ने हाथ जोड़कर किया स्वागत

Patna: नए साल पर सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार लगाया. इसमें खास बात यह रही कि नीतीश को समय पर पहुंच गए लेकिन कई अधिकारी लेट से पहुंचे. जनता दरबार के दौरान सीएम ने कई फरियादियों की समस्याएं सुन लीं. इसके बाद बड़े अधिकारी जनता दरबार में पहुंचे. इसपर नीतीश ने हाथ जोड़कर कहा,``आ गए..बड़ी स्वागत है आपका,अधिकारी ने जवाब दिया- सर आ गए थे. तो सीएम बोले-  कहां आ गए थे..आप तो गायब थे, लेट काहे थे, लेट हैं. आप सब लेटे हैं". इसे पढ़ें- तुनिषा">https://lagatar.in/sheezan-khans-sisters-respond-to-tunishas-mothers-allegations/">तुनिषा

की मां के आरोपों का शीजान खान की बहनों ने दिया जवाब

क्या है मामला

भूमि विवाद से जुड़े एक मामले में नीतीश ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के बारे में पूछा, वो नहीं आये हैं क्या...कहां हैं? इसके बाद राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव के बारे में पता किया गया. जानकारी मिली कि वे छुट्टी पर हैं. उस विभाग के सचिव जय सिंह मौजूद थे. सीएम को बताया गया कि अपर मुख्य सचिव नहीं हैं, लेकिन उनकी जगह पर विभाग के सचिव जय सिंह मौजूद हैं. इसे भी पढ़ें- विश्व">https://lagatar.in/after-the-inauguration-of-the-worlds-largest-international-hockey-stadium-there-will-be-a-match-between-the-teams-of-jharkhand-and-odisha/">विश्व

के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के उद्घाटन के बाद भिड़ेगी झारखंड और उड़ीसा की टीम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp