Search

बिहार : लूटपाट के दौरान वृद्धा की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Bihar: पटना के फुलवारी शरीफ में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां घर में अकेली रह रही एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लूटपाट के दौरान मुंह दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन के नजदीक आदर्श नगर रोड नंबर 3 में हुई घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में भय का माहौल बन गया है.

 

सबसे पहले घटना की जानकारी महिला के छोटे बेटे को ही मिली, जब वह पटना के एक प्रेस से तड़के काम करके वापस घर लौटा. उसके बाद उसने अपने परिवार के लोगों और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

 

मृतका के छोटे पुत्र नलिनी कांत शर्मा ने बताया कि वह एक समाचार पत्र में कार्यरत है और रात की ड्यूटी के बाद सुबह लगभग 3 बजे वह घर लौटा. जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला, भीतर का मंजर देख उसके होश उड़ गए. उसकी मां मृत अवस्था में नग्नावस्था में बिस्तर पर पड़ी थीं. अलमारी टूटी हुई थी और गहने समेत कीमती सामान गायब थे. आनन-फानन में उसने अपने भाई-बहनों को और पुलिस को सूचना दी.

 

घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी गुलाम मोहम्मद, एसडीपीओ सुशील कुमार और फिर बाद में सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और वैज्ञानिक तरीके से पूरे मामले की तहकीकात जारी है. लेकिन बदमाशों को घर की पूरी स्थिति की जानकारी थी, जिससे शक और गहराता जा रहा है.

 

मृतका की बेटी ने पत्रकारों को बताया कि उसे इस घटना की जानकारी उसके छोटे भाई नलिनी कांत ने दी. सूचना मिलते ही वह तुरंत घर पहुंची तो देखा कि मां की नृशंस हत्या कर दी गई थी. बेटी का कहना है कि यह घटना अचानक हड़बड़ी में हत्या का लगता है, शायद लूटपाट करने वाले को उसकी मां ने पहचान लिया होगा. बेटी ने बताया कि उसकी मां के गले में चेन,  हाथ में अंगूठी, कान की बालि समेत और अन्य गहने थे.

 

सारे गहने गायब हैं. बेटी का कहना है की अंतिम बार मन से शाम में 5:00 बजे बात हुई थी. उसने बताया था कि भइया ड्यूटी चला गया है खाना बना कर गया है. उसने बताया कि मां रात में अकेली रहती है और छोटा भाई नाईट ड्यूटी करता है जो तड़के 3:00 बजे वापस लौटता है. लूटपाट करने वाले को मां पहचान गयी होगी और उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दी.

 

Follow us on WhatsApp