Search

बिहार : दलाल कहने पर अशोक चौधरी ने राबड़ी को कहा अनपढ़, गुस्से में वेल में आकर बैठी

Patna :  खुद को ‘दलाल’ बोले जाने से आहत अशोक चौधरी ने गुरुवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर पलटवार किया. विधान परिषद में उन्होंने कहा कि इन लोगों को पढ़ाई-लिखाई से कभी मतलब नहीं रहा. मुझे दलाल बोला, जिससे हमारा दलित समाज आहत है. उन्होंने कहा कि हम गाली सुनने के लिए नहीं बैठे हैं. अशोक चौधरी के इस बयान पर राबड़ी देवी वेल में आकर बैठ गईं.

क्या था मामला?

बुधवार को राबड़ी देवी ने विधान परिषद में सवाल किया था कि आखिर बिहार विधानसभा के सदस्य सदन में क्यों नहीं आ रहे हैं. राबड़ी देवी ने भाजपा के एमएलसी पर भी कटाक्ष किया था और कहा था कि आप लात-जूते खाकर भी सरकार में बने रहिए. राबड़ी देवी जब नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा के अध्यक्ष को अपमानित करने की बात कहते हुए सवाल कर रही थीं, तब नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने राबड़ी देवी को बीच में ही टोक दिया था. इसी पर राबड़ी देवी गुस्से में आ गई और अशोक चौधरी को सत्ता का दलाल कह दिया था.

राजद विधायकों ने विरोध किया

गुरुवार को अशोक चौधरी ने कहा कि हंगामे की वजह से मैं दलाल शब्द सुन नहीं पाया था. मीडिया में यह वीडियो आने के बाद मुझे पता चला है. जब अशोक चौधरी बोल रहे थे, तब राजद विधायकों ने विरोध किया. उन्होंने वॉकआउट करने की बात कही, इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि हम गाली सुनने नहीं आए हैं. जाना है तो जाइए. उन्होंने कहा कि राजद के लोग बोलते हैं कि पिछड़े-अति पिछड़े, दलितों को हम सम्मान देते हैं. लेकिन बोलते समय वो सब कुछ भूल जाते हैं. मैंने कभी तेजस्वी यादव को कुछ नहीं कहा. राजद के लोग चाहते हैं कि किसी तरह से सत्ता हमारे पास हो और उनको सभी जात को अपमानित करना है. वे समझते हैं कि हम ही श्रेष्ठ हैं. इसे भी पढ़ें – कोयला">https://lagatar.in/ed-summons-mamatas-nephew-mp-abhishek-banerjee-wife-rujira-in-coal-scam-case/">कोयला

घोटाला मामले में ममता के भतीजे  सांसद अभिषेक बनर्जी, पत्नी रुजीरा को ED ने किया तलब

उठकर जाने लगीं राबड़ी देवी, कहा- सुनिए...

गुस्से में तमतमाए अशोक चौधरी लगातार अपनी बात कह रहे थे, तभी राबड़ी देवी सदन से बाहर जाने लगीं. जेडीयू के नेता अशोक चौधरी ने राबड़ी देवी को रोकते हुए कहा `सुनिए ... ये बात आपको सुननी चाहिए`.‍ फिर सदन की तरफ की ओर उन्होंने कहा- राबड़ी देवी ने मेरे खिलाफ अपशब्‍द का प्रयोग किया है, मुझे सदन के भीतर सत्ता दलाल कहा इस तरह की भाषा से मैं मर्माहत हूं. चौधरी ने कहा- 1955 से मेरे पिता भी राजनीति में हैं लेकिन इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं किया गया. लेकिन आज इस तरह से भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. यह किसी के भी सम्‍मान को ठेस पहुंचाने वाला है.

राबड़ी देवी बोलीं सदन में महिला का अपमान हुआ

इस पर राबड़ी देवी देवी परिषद से बाहर निकल आईं और उन्होंने विक्टिम कार्ड खेलते हुए कहा - सदन के भीतर महिला का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी ने मुझे अनपढ़ कहा है. मैं पढ़ी लिखी नहीं हूं, इसलिए मुझे कानून की जानकारी नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस घटना को महिला सम्मान से जोड़ दिया है. राबड़ी देवी का कहना है कि विधान परिषद में अशोक चौधरी मुझ पर चिल्ला रहे थे, ये सदन के भीतर ही महिला का अपमान है. राबड़ी देवी ने इस घटना को पूरे बिहार की महिला के अपमान से जोड़ दिया है. इसे भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर:">https://lagatar.in/muzaffarpur-a-woman-fond-of-pubg-fell-in-love-reached-bihar-to-meet-her-lover/">मुजफ्फरपुर:

पबजी की शौकीन महिला को हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने पहुंची बिहार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp