Patna : बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण की काउंटिंग आज शुरू हो गयी. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना की जा रही है. हालांकि कुछ जगह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वहां भी मतगणना कुछ ही देर में शुरू हो जायेगी. निर्वाचन आयोग की सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
गुरुवार को भी जारी रहेगी वोटों की काउंटिंग
आपको बता दें कि 15 नवंबर को 37 जिलों के 63 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. वोटों की काउंटिंग आज यानी बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई. जो गुरुवार को भी जारी रहेगी. केंद्र पर वोटों की गिनती के लिए एक हजार कर्मियों को लगाया गया है. मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
इसे भी पढ़े ; खगड़िया में 40 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, तीन के शव बरामद, 12 से अधिक लोग लापता
27,730 पदों के लिए 1,08,061 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत
903 पंचायतों में 27,730 पदों के लिए 1,08,061 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या 12,272, ग्राम पंचायत मुखिया के 904 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1245 पद, जिला परिषद सदस्य के 135, ग्राम कचहरी सरपंच के 904 और ग्राम कचहरी पंच के 12,272 पदों के परिणाम आने हैं.
3389 पदों के लिए निर्विरोध चुने गये हैं प्रत्याशी
बता दें कि सातवें चरण में मतदान से पहले ही 3389 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये थे. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 134, पंचायत समिति सदस्य के पांच पद, पंच के 3249 पद और सरपंच के एक पद पर चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया है. 217 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा, जिसके कारण यह पद खाली रह गये. इसमें 10 पद ग्राम पंचायत सदस्य के और 207 पद ग्राम कचहरी पंच के हैं.
[wpse_comments_template]