Search

बिहारः पप्पू यादव की पार्टी “जाप” का कांग्रेस में होगा विलय, कार्यकारिणी की बैठक में इशारा

Patna: पप्पू यादव की जनाधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो सकता है. पप्पू ने रविवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में इस ओर इशारा किया है. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं को पप्पू यादव ने संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने पार्टी के विलय के संकेत दिये हैं.

पार्टी के कार्यकर्ता हमारी पूंजी- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि जाप अपने समान विचारधारावाली पार्टी के साथ गठबंधन या विलय करेगी. पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता मिल-जुलकर इसपर फैसला लेंगे. पप्पू ने कहा कि हमारे लिए कार्यकर्ता और विचारधारा महत्वपूर्ण हैं. पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-manjhi-has-now-given-a-controversial-statement-on-brahmins-they-say-that-you-will-not-eat-anything-give-some-cash-to-you-lagatar/">बिहारः

मांझी ने अब ब्राह्मणों पर दिया विवादित बयान, ‘कहते हैं कुछ नहीं खाएंगे आपके यहां, कुछ नकदी दे दिजिये’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp