Patna/New Delhi: सीट शेयरिंग में पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा को एनटीए में एक भी लोकसभा सीट नहीं मिली. वहीं चिराग की पार्टी को बिहार में पांच लोकसभा सीटें एनडीए ने दी हैं. इसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि पशुपति पारस बीजेपी के इस फैसले से नाराज हैं, लेकिन पारस के बेटे प्रिंस राज ने स्पष्ट कर दिया रालोजपा हर हाल में एनडीए का हिस्सा रहेगी. हम पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ हैं. नरेंद्र मोदी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता हैं. उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरी है.
हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है!
माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है।@bjp4India @amitshah जी,@jpnadda जी, @samrat4bjp जी, @tawdevinod जी— Prince Raj (@princerajpaswan) March 14, 2024
पारस को राज्यपाल, एक राज्यसभा की सीट और प्रिंस को बिहार सरकार में मंत्री पद का ऑफर
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने एनडीए में सहयोगी पशुपति नाथ पारस को राज्यपाल बनाने का ऑफर दिया है. इसके अलावा उनकी पार्टी को एक राज्यसभा की सीट और प्रिंस राज को बिहार सरकार में मंत्री पद देने की बात कही गई है. सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार, पारस और प्रिंस इसके लिए तैयार हो गए हैं.
Leave a Reply