Patna : प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर आज शनिवार को यहां करारा हमला किया. उस पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए गुलामी और मुजरा करने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक रैली में विपक्ष पर हमला किया. पीएम ने अल्पसंख्यक संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पछड़ा वर्ग को आरक्षण से वंचित करने के लिए राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Addressing a public gathering in Patliputra, Bihar, Prime Minister Narendra Modi says, “…For Modi constitution is most important…If the INDI alliance wants to do slavery for their vote bank or even perform ‘Mujra’, it does not matter to me. I am standing strong with… pic.twitter.com/eIIxrKYF21
— ANI (@ANI) May 25, 2024
#WATCH | Addressing a public gathering in Karakat, Bihar, Prime Minister Narendra Modi says, “NDA government will not spare those who looted Bihar. This is NDA’s & Modi’s guarantee. INDI alliance can do anything for their personal gains…” pic.twitter.com/JxIsROrqPo
— ANI (@ANI) May 25, 2024
बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नयी दिशा दी
प्रधानमंत्री ने कहा,बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नयी दिशा दी है. मैं इसकी धरती पर यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को लूटने और उन्हें मुसलमानों को देने की इंडिया गठबंधन की योजनाओं को विफल कर दूंगा. वे गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए मुजरा कर सकते हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन उन लोगों के समर्थन पर भरोसा कर रहा है जो वोट जिहाद में लिप्त हैं साथ ही उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया, जिसमें कई मुस्लिम समूहों को ओबीसी की सूची में शामिल करने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को रद्द कर दिया गया है.
मोदी ने भाजपा सांसद राम कृपाल यादव के पक्ष में प्रचार किया
मोदी यहां भाजपा सांसद राम कृपाल यादव के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. उन्होंने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, कई लोगों का भगवान राम से इतना झगड़ा है कि वे राम कृपाल के नाम पर भी नाक-भौं सिकोड़ सकते हैं. मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का नाम लिये बगैर प्रत्यक्ष तौर पर उनका मखौल उड़ाया और कहा, एलईडी बल्ब के युग में वे लालटेन लेकर घूम रहे हैं, जिससे केवल उनका घर रोशन होता है और पूरे बिहार को अंधेरे में रखा जाता है. गौरतलब है कि प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती लगातार तीसरी बार पाटलिपुत्र से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. उन्होंने कहा,‘भारत को एक ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत है जो विश्व मंच पर भारत की ताकत के साथ न्याय कर सके. लेकिन ऐसा लगता है कि इंडिया गठबंधन शीर्ष पद के साथ म्यूजिकल चेयर खेलने पर आमादा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में भी एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. कहा कि एनडीए सरकार बिहार को लूटने वालों को नहीं बख्शेगी. यह एनडीए और मोदी की गारंटी है. आरोप लगाया कि INDIA गठबंधन अपने निजी लाभ के लिए कुछ भी कर सकता है…
Leave a Reply