क्रांति पर वामपंथियों ने केन्द्र सरकार को कोसा
Bihar : शराबबंदी को लेकर पुलिस चौकस, भाजपा नेता समेत तीन गिरफ्तार

Patna : जमुई में शराब पीने के आरोप में भाजपा के जिला स्तरीय नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारियां शनिवार रात की गयी. मालूम हो कि चार जिलों में जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक मौतों के बाद अब सभी जिलों की पुलिस हाई अलर्ट पर है.चकई थाने के अनुसार सूचना मिली थी कि चकई थाना क्षेत्र के गोला गांव में तीन लोग शराब पी रहे हैं. इसके बाद एक टीम ने छापेमारी की और वहां भाजपा आईटी सेल जमुई के जिला संयोजक भगवान पांडे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया.आगे बताया गया कि उन्हें पुलिस थाने ले गयी. वे एक सांस विश्लेषण टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान शराब की एक बोतल और चिप्स के कुछ पैकेट बरामद किए गये हैं. इसे भी पढ़ें-नवंबर">https://lagatar.in/leftists-cursed-the-central-government-on-the-november-revolution/">नवंबर
क्रांति पर वामपंथियों ने केन्द्र सरकार को कोसा
क्रांति पर वामपंथियों ने केन्द्र सरकार को कोसा
Leave a Comment