Patna : बिहार की राजधानी पटना में सीएम आवास घेरने पहुंचे बीपीएससी टीआरई तीन के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने आज लाठीचार्ज किया.
#WATCH | Patna, Bihar | Police use lathi charge to disperse the BPSC TRE-3 aspirants protesting outside the CM’s residence. pic.twitter.com/oSYK8Bav0n
— ANI (@ANI) May 6, 2025
लोकतांत्रिक तरीके से अपनी माँग रख रहे युवाओं की बर्बर पिटाई, अन्याय व अत्याचार करना नीतीश-बीजेपी सरकार का मुख्य शौक है।
ये निकम्मी सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संपोषित कर उन्हें संरक्षण देती है तथा छात्रों, युवाओं और बेरोज़गारों पर जब मर्जी लाठीचार्ज कर देती है।
सभी लोग… pic.twitter.com/hFdptbVKZP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 6, 2025
खबर है कि पुलिस के रोकने के बावजूद अभ्यर्थी प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है
बता दें कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. वे आज मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे.
अभ्यर्थियों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि पिछले चार महीने से वे प्रदर्शन कर रहें हैं लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. छात्र ने कहाकि सरकार रिजल्ट देने के बदले उन पर लाठी चली रही है.
याद करे कि पिछले दिनों अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को घेरा था. शिक्षा मंत्री वहां से भाग निकले थे.
उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया था कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने में सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. कहा था कि अंतिम निर्णय बीपीएससी को ही लेना है.
मंत्री के आश्वासन के बावजूद सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं हुए.
काफी दिनों के इंतजार के बाद भी जब परिणाम नहीं निकला तो अभ्यर्थियों ने धीरज खो दिया और आज सीएम आवास का घेराव करने पहुंच गये, लेकिन पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा.
छात्र बैनर-पोस्टर लिये हुए थे. उस पर लिखा था, पूरक नहीं तो BPSC TRE-3 को वोट नहीं, “युवाओं के अधिकारों को छीनने वालों को वोट नहीं और पूरक दो या हमें मौत दो…जैसे नारे लिखे हुए थे.
विरोध कर रहे एक अभ्यर्थी के पिता ने कहा कि जो लोग टीआरई-3 में केवल एक या दो अंकों से अर्हता प्राप्त करने से चूक गये हैं, उन्हें पूरक परिणाम के माध्यम से सफल घोषित किया जाना चाहिए.
नकारा सरकार को बदलेंगे, यह निश्चित है : तेजस्वी यादव
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग रख रहे युवाओं की बर्बर पिटाई, अन्याय व अत्याचार करना नीतीश-बीजेपी सरकार का मुख्य शौक है.
ये निकम्मी सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संपोषित कर उन्हें संरक्षण देती है.छात्रों, युवाओं और बेरोज़गारों पर जब मर्जी लाठीचार्ज कर देती है.
सभी लोग एकजुट होकर इस बार NDA की 20 वर्षों की इस निकम्मी, आवारा और नकारा सरकार को बदलेंगे, यह निश्चित है.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने जजों की संपत्ति का ब्यौरा वेबसाइट पर अपलोड किया