Search

बिहार पुलिस हुई हाईटेक, ड्रोन से होगी निगरानी

Patna: बिहार बढ़ते अपराध की वजह से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं पुलिस अब अपराधियों से निपटने के लिए ड्रोन को उतारा जा रहा है. ड्रोन के जरिये संदिग्धों पर नजर रहेगी. जहां भी कोई व्यक्ति संदिग्ध हरकत करते नजर आएंगे वहीं पुलिस उन्हें दबोच लेगी. अब अपराधियों को पकड़ने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन पुलिस यूनिट की तैनाती की जाएगी. इससे अपराध को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, इस हाईटेक यूनिट की नोडल एजेंसी एसटीएफ होगी. बिहार पुलिस, तमिलनाडु और उत्तराखंड पुलिस तथा वायुसेना की मदद से इस ड्रोन यूनिट को तैयार कर रही है. चेन्नई पुलिस ने पहले ही ऐसी यूनिट लॉन्च कर दी है. अब बिहार भी हाइटेक सुरक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. बताया जाता है कि इसका फायदा शराब और बालू तस्करी, ट्रैफिक कंट्रोल और छापेमारी अभियानों में होगा. बताया जाता है कि ड्रोन में लगे हाई रेजोल्यूशन कैमरे अपराधियों की पहचान और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने में मदद करेंगे. इससे पुलिस को तेजी से कार्रवाई करने में सुविधा होगी. खासकर दूरदराज और दुर्गम इलाकों में जहां पुलिस को पहुंचना मुश्किल होता है, वहां ड्रोन से निगरानी करना आसान होगा. साथ ही छापेमारी अभियान में भी ड्रोन की मदद ली जाएगी. इसके अलावा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में भी मदद मिलेगी. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-gets-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-dia-mirza-in-support-of-rhea/">सुशांत

सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को मिला क्लीन चिट, रिया के सपोर्ट में दीया मिर्जा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp