इस खबर से स्वास्थ्य महकमे में मच गया था हड़कंप
मधेपुरा जिले में रहने वाले 84 साल के ब्रह्मदेव ने 11 बार कोरोना का टीका लगाया था. लेकिन जब ब्रह्मदेव चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 12वीं बार टीका लगवाने गये. लेकिन वहां वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी. इस खबर के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था. इसे भी पढ़े : पांच">https://lagatar.in/20-point-district-vice-president-and-member-appointed-in-five-districts-notification-issued/">पांचजिलों में नियुक्त हुए 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष और सदस्य, अधिसूचना जारी
वैक्सीन लेने से उनके घुटनों का दर्द हुए थे कम
बुजुर्ग ने कहा कि 11 बार कोरोना की वैक्सीन लगावकर उन्होंने खुद को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित कर लिया है. साथ ही वैक्सीन को ब्रह्माजी का वरदान बताया है. ब्रह्मदेव का कहना है कि जब से उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लेनी शुरू की तो वो बीमार नहीं पड़े. उनकी सेहत में लगातार सुधार हुआ है. टीका लेने के बाद उनके घुटनों का दर्द कम हुआ है. इस कारण उन्होंने इतनी वैक्सीन ले ली. इसे भी पढ़े : साहेबगंज,">https://lagatar.in/members-including-20-point-district-president-and-vice-president-appointed-in-the-blocks-of-sahebganj-pakur-jamtara-garhwa-and-latehar/">साहेबगंज,पाकुड़, जामताड़ा, गढ़वा और लातेहार के प्रखंडों में 20 सूत्री जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सदस्य नियुक्त किये गये
ब्रह्मदेव ने इस-इस दिन लगवाई वैक्सीन
ब्रह्मदेव मंडल ने पिछले 10 महीन में अलग-अलग जगहों पर 11 बार कोरोना का टीका लिया है. उन्होंने टीका लेने की तारीखें भी बकायदा एक कागज पर नोट की हैं. उन्होंने पहली डोज 13 फरवरी 2021 को ली थी. इसके बाद 13 मार्च, 19 मई, 16 जून, 24 जुलाई , 31 अगस्त, 11 सितंबर, 22 सितंबर और 24 सितंबर 2021 को वैक्सीन लगवायी है. ब्रह्मादेव मंडल ने 10वीं डोज खगड़िया के परबता में ली. वहीं 11वीं डोज भागलपुर के कहलगांव में ली. जबकि 30 दिसंबर 2021 तक उन्होंने 11 डोज लगवायी. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/painful-news-from-pakistan-21-tourists-who-came-to-see-the-sight-of-snowfall-in-murri-died-10-people-were-frozen-sitting-in-the-car/">पाकिस्तानसे दर्दनाक खबर : मुर्री में बर्फबारी का नजारा देखने पहुंचे 21 टूरिस्टों की मौत, कार में बैठे-बैठे जम गये 10 लोग, हजारों फंसे [wpse_comments_template]

Leave a Comment